Hindi, asked by debubirphzle4, 1 year ago

Ten lines in Hindi on the topic ' Plastic Ke Ptayog Par Prabandh'

Answers

Answered by SEHANSHAH
5
hlo friend
HERE IS UR ANSWER

प्लास्टिक बैग आसानी से बाजारो में देखे जा सकते है। ये बैग कई आकारो में आते है और खरीदारी करते समय सामान लेने में काफी सहायक होते है। यह काफी हल्के और किफायती होते है, यही कारण कि यह हर जगह इतने व्यापक रुप से इस्तेमाल किये जाते है। हलांकि, यह समझना काफी आवश्यक है भले ही यह हमारे लिये सुविधाजनक क्यों ना हो पर यह पर्यावरण के लिये काफी हानिकारक है।

कपड़े और पेपर बैग के विपरीत प्लास्टिक बैग एक नान-बायोडिग्रेडबल वस्तु है। इसलिये इनका निस्तारण एक चुनौति बनता जा रहा है, उपयोग किया हुआ प्लास्टिक बैग वातावरण में सैकड़ो सालो तक बना रहता है। जिससे यह वातावरण में भूमि और जल प्रदूषण फैलाता है। यही वजह है कि कई देशो ने प्लास्टिक बैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है, इन देशो ने प्लास्टिक बैग के जगह दोबारा इस्तेमाल किये जा सकने वाले पेपर बैग और कपड़े के बैगों का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है।

भारत सरकार ने भी इस विषय पर सकरात्मक पहल दिखाते हुए कई राज्यो में प्लास्टिक बैगों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन कई राज्यो द्वारा इस नियम का सही ढंग से लागू नही किया गया, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण में कोई खास कमी नही हुई, हमे इस बात को समझना होगा कि प्लास्टिक प्रदूषण हमारे भले के लिये लागू किया गया है और इसमे हर एक व्यक्ति को पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना होगा।

पृथ्वी को स्वच्छ रखने के लिये प्लास्टिक बैग का उपयोग पूरे विश्व भर बंद किया जाना चाहीए, तभी जाकर हम इस पृथ्वी को रहने के लिये एक और भी ज्यादे खूबसुरत जगह बना सकते है।

I HOPE IT HELPS
PLZ MARK IT AS A BRAINLIEST
Answered by VShukla1
4
प्लास्टिक का प्रयोग हमे नही करना चाहिए क्यों कि ये हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही नुकसान पहुचता है इससे भूमि प्रदूषण , वायु प्रदूषण , व जल प्रदूषण होता है वैसे इसे कुछ राज्य सरकारों में इसे प्रतिवन्धित भी किया जा चुका है परंतु भिर भी ये तेजी से प्रयोग में लाई जा रही है हमे कोसिस करनी चाहिए कि सरकार के नियमो को पालन करे और इसका प्रयोग बंद करे .... प्लास्टिक की जगह कपड़े का प्रयोग करे और अपने आने वाली पीढ़ी को अच्छी वायु और वातावरण दे सके ।।।।।।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
आशा करता हूं उत्तर अच्छा लगेगा

VShukla1: छोटा ह पर खुद से लिखा है
VShukla1: दूसरा उत्तर कॉपी है
Similar questions