Ten lines on bestfriend in hindi
Answers
Answer:
Here we go...
Explanation:
मुस्कुराना हि खुशी नहिं होति,
उमर बिताना हि जिन्दगी नहिं होति,
खुद से भि ज्यादा ख्याल रख्ना पड्ता हैं दोस्तों का,
क्युं कि दोस्त कहना हि दोस्ती नहिं होति
जब दोस्त प्रगति करें तो,
गर्ब से कहना कि वो मेरा दोस्त हैं,
जब वो मुस्किल में हो तो,
गर्ब से कहना कि में उसका दोस्त हु
वक्त और हालात बदल्ते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिस्तें और सच्छे दोस्त कभी नहिं बदलते
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता हैं,
महसुस तब होता हैं, जब वो जुदा होता हैं।
कहों उसि से जो कहें ना किसि से,
मागों उसि से जो दे दे खुसी से,
चाहों उसे जो मिलें किस्मत से,
दोस्ती करों उसि से जो निभायें खुसी सें
किसिको अपना बनाना हुनर हैं,
लेकिन,किसिका बनके रहना कमाल होता हैं
दोस्ती यकिन पर टिकि होति हैं,
यह दिवार मुस्किल से खडिं होति हैं,
कभी फुर्सत मिले तो पढ्ना किताब रिस्तों का,
दोस्ती खुंन के रिस्तो से भि बढी होतिं हैं
ये दोस्ती का बन्धन भि कितना अजिब होता हैं,
मिल जायें तो बातें लम्बिं,और बिछड जायें तो यादें लम्बि
कभी झगडा तो कभिं मस्ती,
कभी आंसु तो कभी हंसी,
छोटा सा पल और छोटि छोटि खुसि,
इक प्यार कि कस्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस,इसिका तो नाम हैं दोस्ति
दोस्ती शब्द का अर्थ बढा हि मस्त होता हैं,
हमारे दोस का जो अस्त कर दे,
वहि सहि मायनें में दोस्त होता हैं
दोस्ती से किमती कोइ जागिर नहिं होति,
दोस्ती से खुबसुरत कोइ तस्विर नहिंं होति,
दोस्ती यु तो कच्चा धागा हैं,
मगर,इस धागें से मजबुद कोइ जंजिर नहिं होति
दोस्ती वो नहिं होति जो ज्ञान देति हैं,
दोस्ती वो नहिं होति जो मुस्कान देति हैं,
असली दोस्ती तो वो होति हैं जो,
समन्दर मैं गिरा आशु भि पहचान लेति हैं ।