Hindi, asked by Emmy3181, 1 year ago

Ten lines summer vacation in Hindi

Answers

Answered by sona561
1
Hi....


ग्रीष्म ऋतु साल का सबसे गर्म मौसम होता है। यह मौसम 15 अप्रैल से शुरू होकर 15 जुलाई तक रहता है।  ग्रीष्म ऋतु के दौरान दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं। गर्मी के मौसम में चलने वाली हवा को लू कहते हैं। होली के त्यौहार के कुछ दिन पश्चात् ही गर्मी का प्रारम्भ हो जाता है। नदियों, तालाबों और झीलों आदि का पानी सूखकर कम होने लगता है। गर्मी से खेतों की जमीन पथरा जाती है खेती करना मुश्किल हो जाता है। गर्मी के मौसम में सभी लोग हल्के रंग के खाड़ी के कपडे पहनते हैं। ग्रीष्म ऋतु में आम, खरबूजा, खीरा, ककड़ी और तरबूज आदि उगाये जाते हैं। तपती गर्मी के कारण ही स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां कर दी जाती हैं। 


hope it will help u.. :-)
Similar questions