Hindi, asked by maths123genius345, 1 year ago

ten points about eagle in hindi

Answers

Answered by SamiaSohail
8
बाज एक ऐसा पक्षी है जो अपनी उड़ान और नज़र के लिए जाना जाता है। बाज आकाश में बहुत उंचा उड़ता है दुसरे पक्षियों से कहीं ज्यादा उंचा।बाज की नज़र बहुत तेज़ होती है यह अपने शिकार को 5 किलोमीटर की दूरी पर भी देख लेता है।बाज अपनी तेज़ नजर से रुकावटों की परवाह ना करते हुए एक ही झपटे में अपने शिकार को पंजे में ले उड़ता है।बाज़ (Eagle) किसी दुसरे जानवर के द्वारा किये हुए शिकार को नहीं खाता बल्कि यह अपने भोजन के लिए खुद शिकार करता है।गिद्ध् जैसे जानवर ही मरे हुए जीवों पर जीते हैं ना के बाज़।बाज़ (Eagle) जब अपनी उड़ान भरते हैं तो यह बादलों से भी उपर चले जाते हैं।मादा बाज़ 1 से लेकर 3 अंडे देती है और लगभग बाज़ 34 से 36 दिनों तक अण्डों पर बैठती है जिसके बाद अण्डों में से बच्चे बाहर निकल आते हैं।बाज़ लगभग 70 वर्षों तक जीवित रहता है।बाज़ पक्षी गरुड़ पक्षी से छोटा होता है और बाज़ की बहुत सारी प्रजातियां पायी जाती हैं जिन्हें अलग -अलग नामों से जाना जाता है।बाज़ के पंख पतले तथा मुड़े होते हैं जो इसे तेज़ उड़ने और दिशा बदलने में मदद करते हैं।
Similar questions