ten sentences on pollution because of Diwali in Hindi
note- (ans only in Hindi)
Answers
Answer:
दीपावली के त्योहार के दौरान वायु प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है। पटाखों के जलने के कारण निकलने वाले धुएँ के कारण वायु काफी प्रदूषित हो जाती है। जिससे लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत होती है। भारी मात्रा में पटाखों को जलाने का यह प्रभाव दिवाली के कई दिनों बाद तक बना रहता हैं। जिसके कारण कई सारी बीमारिया उत्पन्न होती हैं और इसके कारण फेफड़े सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।
2.भूमि प्रदूषण
जले हुए पटाखों के बचे हुए टुकड़ो के कारण भूमि प्रदूषण की समस्या भी उत्पन्न होती है और इन्हे साफ करने में कई दिन समय लगता है। इनमें से कई टुकड़े नान बायोडिग्रेडिल होते है और इसलिए इनका निस्तारण करना इतना आसान नही होता है तथा समय बितने के साथ ही यह और भी जहरीले होते जाते हैं और भूमि प्रदूषण की मात्रा में वृद्धि करते हैं।
3.ध्वनि प्रदूषण
दीपावली के दौरान ध्वनि प्रदूषण अपने चरम पर होता हैं। पटाखे सिर्फ उजाला ही नही बिखरते है बल्कि इसके साथ ही वह काफी मात्रा में धुआ और ध्वनि प्रदूषण भी उत्पन्न करते हैं। जोकि मुख्यतः बुजुर्गों, विद्यार्थियों, जानवरों और बिमार लोगों के लिए कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न करता है। पटाखों की तेज आवाजे काफी परेशान करने वाली होती हैं। पटाखों के तेज धमाकों के वजह से जानवर इससे ज्यादा बुरे तरीके से प्रभावित होते हैं।
- दिवाली के पटाखों से हवा प्रदूषित होती है। जिस वजह से पर्यावरण में जहरीली गैस मिल जाती है और इस जहरीली गैस से कई खतरनाक बीमारियां होती है।
- दिवाली के दिनों में जो पटाखे हम फोड़ते हैं। उस वजह से जानवर जख्मी होते हैं। कहीं जानवरों को बीमारियां होती है। तो इस वजह से हमें पटाखे का इस्तेमाल करने पर विचार करना चाहिए।
- दिवाली के पटाखे सिर्फ जानवरों को तकलीफ और बीमारियां ही नहीं लाते। यह हमारे छोटे बच्चों के लिए भी नुकसानदायक है। यह आपके हमारे बच्चों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
- प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए हम सबको कुछ अहम कदम उठाने चाहिए।
- हमें पटाखों का इस्तेमाल करने की जगह दिए जलाकर दिवाली को मनाना चाहिए।
- प्रदुषण मुक्त और सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए आपको केमिकल वाले रंगों के जगह बिना केमिकल वाले रंग इस्तेमाल करने चाहिए।
- हमें दिवाली में फूलों से घर को सजाना चाहिए। हम पटाखों का इस्तेमाल करने के बजाय कई और तरह से दिवाली मना सकते हैं।
- दिवाली के दिनों में सभी बच्चों को पटाखों की जगह नए कपड़े खरीदने चाहिए और उन चीजों को दान करना चाहिए जो वह इस्तेमाल नहीं करते। इससे उन बच्चों को भी दिवाली की खुशी मिलेगी जो दिवाली मनाने से वंचित रहते हैं।
- कम से कम दिवाली के दिन हमें जानवरों को खाना खिलाना चाहिए। इससे हमारे मन को शांति मिलेगी।
- दिवाली में रंगोली का महत्व कई जमाने से है। दिवाली में खूबसूरत रंगोलियां निकालकर प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित दिवाली को मनाया जा सकता है।