Hindi, asked by prvnsngm, 7 months ago

ten slogans about bharat mata in hindi​

Answers

Answered by aradhana66788
0

Explanation:

1. आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगें,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,

बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!

2.अखंडता धर्मनिरपेक्षता जहांँ

शहीदों को सलाम जहांँ

ऋषि-मुनियों की तपस्या जहांँ

वह मेरा देश है ..

मेहमानों को मानते भगवान जहांँ

आस्था श्रद्धा और विश्वास जहांँ

हिंदू मुस्लिम का भेद न रहा

मंदिर बना भगवान राम का जहांँ

वह मेरा देश है ..

3...मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

4..आओ झुककर सलाम करे उनको,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होते हैं वो लोग,

जिनका लहू इस देश के काम आता है

5..फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,

ये वतन की मोहब्बत है जनाब…

पूछ के नहीं की जाती

6..गीले चावल में शक्कर क्या क्या गिरी,

तुम भिखारी खीर समझ बैठे,

चंद कुत्तो ने पाकिस्तान जिंदाबाद क्या बोला,

तुम कश्मीर को अपने बाप की ज़ागीर समझ बैठे

7..ऐ पाक, तेरा ख़्वाब नजारा ही रहेगा,

तू क़िस्मत का मारा है मारा ही रहेगा,

तेरे हर सवाल का जबाब करारा ही रहेगा,

कश्मीर हमारा हैं और हमारा ही रहेगा

8..दाबोगे अगर और उभर आयेगा भारत,

हर वार पर कुछ और निखर जायेगा भारत

दस-बीस जाहिलों को ग़लतफ़हमी हुई है,

दो-चार धमाको से ही डर जायेगा भारत

9..भारत का वीर जवान हूँ मैं,

ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,

जख्मो से भरा सीना हैं मगर,

दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,

भारत का वीर जवान हूँ मैं

10..गूँजे कहीं पर शंख,

कही पे अजाँ हैं,

बाइबिल है, ग्रन्थ साहब है,

गीता का ज्ञान हैं,

दुनिया में कहीं और यह मंजर नसीब नही,

दिखाओ जमाने को यह हिन्दुस्तान हैं

Similar questions