Hindi, asked by nikhilkumar7999, 2 months ago

Tete pav pasariye jeti laambi saur .is kathan ka bhav pallavan kijiye

Answers

Answered by Aditi25007
1

Answer:

‘तेते पाँव पसारिए जेती लांबी सौर’ अर्थात् उतने पाँव पसारें जितनी लंबी रजाई हो। यह नीति-कथन मनुष्य को सुख और संतोष देने वाला है। मनुष्य के पास अनंत इच्छाएँ हैं, असीम लालसाएँ हैं। वह चाहकर भी उन्हें पूरा नहीं कर सकता। ऐसी स्थिति में रहीम ने महत्त्वाकांक्षी लोगों को सलाह दी है कि वे प्रगति अवश्य करें; अप्राप्त को भी प्राप्त करने का प्रयत्न करें। परंतु जो भी प्रयत्न करें, अपनी शक्ति और स्थिति देखकर करें।

HOPE IT HELPS!!!

Similar questions