का एक कोण खींचिए और उसे समद्विभाजित कीजिए।
Answers
REFER TO ATTACH........
135 ° माप वाले कोण की रचना की और उसको समद्विभाजित किया
Step-by-step explanation:
चरण 1 : एक रेखा L खींचे हुए उस पर दो बिंदु O और A अंकित करें
चरण 2 : चाँद के केंद्र को O पर ऐसे रखें की इसका शून्य किनारा 0° - 0° OA के अनुदिश रहे
चरण 3 : A के पास शून्य से प्रारम्भ करते हुए दूर वाले 135° के सम्मुख बिंदु B अंकित करें
चरण 4 : OB को मिलाकर किरण OB खींचे
∠AOB = 135°
चरण 5 : परकार के फैलाव को थोड़ा रखते हुए नोकीले सिरे को O पर रखें और चाप लगाएं और रेखाखण्ड OA और OB को C और D पर काटे
चरण 5 : परकार के फैलाव को CD से थोड़ा कम रखते हुए नोकीले सिरे को C पर रखें और चाप लगाएं
चरण 6 : परकार के फैलाव को सामान रखते हुए नोकीले सिरे को D पर रखें और चाप लगाएं जो की चरण में 5 लगी चाप को E पर काटे
चरण 7 : रूलर की मदद से O और E से गुजराती हुई रेखा खींचे
रेखा OE ही 135° का समद्विभाजक है
135 ° माप वाले कोण की रचना की और उसको समद्विभाजित किया
और पढ़ें
एक समकोण खींचिए और उसके समद्विभाजक की रचना कीजिए।
brainly.in/question/15415660
शीर्ष O वाला कोई कोण खींचिए। इसकी एक भुजा पर एक बिंदु A और दूसरी भुजा पर
https://brainly.in/question/15415658