Chemistry, asked by RohitSP625, 10 months ago

AgF_2 एक अस्थिर यौगिक है। यदि यह बन जाए, तो यह यौगिक एक अति शक्तिशाली ऑक्सीकारक की भाँति कार्य करता है। क्यों?

Answers

Answered by Dhruv4886
1

AgF2 एक अस्थिर यौगिक है। यदि यह बन जाए, तो यह यौगिक एक अति शक्तिशाली ऑक्सिकारक की भाँति कार्य करता है, क्योंकि :-

•        Ag का ऑक्सिकरण संख्या +2 होता है, AgF2 में। लेकिन Ag का +2 ऑक्सिकरण अवस्था अत्यधिक असुस्थित है।  

•        इसलिए AgF2 बनने पर Ag एक इलेक्ट्रान ग्रहण करके शीघ्रता से अपचयित होता है और स्थायी ऑक्सिकरण अवस्था +1 प्राप्त करके Ag+ उत्पन्न करता है। अतः यह यौगिक एक अति शक्तिशाली ऑक्सिकारक की भाँति कार्य करता है।  

Similar questions