Hindi, asked by bhupigohil5721, 11 months ago

\frac{-2}{11}, \ \frac{-5}{11}, \ \frac{-9}{11} को संख्या रेखा पर निरूपित कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer with Explanation:

प्रश्न में दी गई परिमेय संख्याओं -2/11 , - 5/11 , - 9/11 का संख्या रेखा पर निरूपण नीचे चित्र में प्रदर्शित किया गया है।  

इन परिमेय संख्याओं के लिए हम शून्य से शुरू करते हुए बाईं तरफ 12 चिन्ह लगाते हैं जिनमें से प्रत्येक की दूरी 1/11 है। दूसरा चिन्ह  (A) -2/11 ,पांचवा चिन्ह  (B) - 5/11 और नवां  चिन्ह (c)  - 9/11 है ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

लिखिए :

(i) ऐसी परिमेय संख्या जिसका कोई व्युत्क्रम नहीं है।

(ii) परिमेय संख्याएँ जो अपने व्युत्क्रम के समान है।

(iii) परिमेय संख्या जो अपने ऋणात्मक के समान है।

https://brainly.in/question/10763206

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :  

(i) शून्य का व्युत्क्रम ____है।

(ii) संख्याएँ ______ तथा ______ स्वयं के व्युत्क्रम हैं।  

(iii) -5 का व्युत्क्रम ___ है l  

(iv) \frac{1}{x}x \neq 0 का व्युत्क्रम ____ है l  

(v) दो परिमेय संख्याओं का गुणनफल हमेशा _____ है ।  

(vi) किसी धनात्मक परिमेय संख्या का व्युत्क्रम ____ है l

https://brainly.in/question/10763464

Attachments:
Similar questions