Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago


 { \green{ \underbrace{ \orange{ \bold{\huge{ \:  \: प्रश्न \:  \: }}}}}}
� गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में होने वाले कार्यक्रम के लिये अध्यापक महोदय को प्रार्थना-पत्र।✉

Answers

Answered by sweekriti6344
6

Answer:

Explanation:

Here Is Ur Ans ☺️

आदरणीय अतिथिगण और मेरे साथियों गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है इसे सभी धर्मों के लोग समान भाव से मनाते हैं। इसका संबंध किसी धर्म या जाति से न होकर राष्ट्र से होता है इसलिए इसे राष्ट्रीय पर्व कहा जाता है। स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती हमारे राष्ट्रीय पर्व हैं। ये राष्ट्रीय पर्व भारतीय जनमानस को एकता के सूत्र में पिरोते हैं। ये पर्व उन शहीदों देशभक्तों का स्मरण कराते हैं जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता, गौरव और इसकी प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए अपने प्राण की आहुति दे दी।26 जनवरी 1950 को भारत का अपना संविधान लागू हुआ था। इससे पहले भारत में अंग्रेजों के नियम कायदे ही चल रहे थे। भारत के संविधान को बनाने में बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का बड़ा स्थान है। गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के अंदर हर्ष, उल्लास और नवीन चेतना का संचार करता है। देशवासियों को यह संकल्प लेने के लिए भी प्रेरित करता है कि वो अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने देश की रक्षा, गौरव और उत्थान के लिए सदा समर्पित रहेंगे।

Answered by dramaqueen717188
1

 { \green{ \underbrace{ \orange{ \bold{\huge{ \: \: उत्तर \: \: }}}}}}

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन स्कूल, कॉलेज आदि में भी किए जाते हैं। अगर आप भी इस मौके पर स्पीच देने की योजना बना रहे हैं तो हम यहां आपकी मदद कर सकते हैं यहां हम आपको गणतंत्र दिवस पर भाषण के 2 शानदार उदाहरण दे रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने लिए कर सकते हैं।

Similar questions