Hindi, asked by LuvUhHindi, 2 months ago


 \huge \bold \pink{प्रश्न}
अपने जीवन के लक्ष बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए!

 \huge \bold \pink{ध्यान  \: दें}
पत्र हिंदी में लिखे।
भाषा सरल हो।
कही किसी दूसरे ऐप से कॉपी न करे।
अन-आवश्यक उत्तर न देंं।

Answers

Answered by itztalentedprincess
17

नई दिल्ली, इंद्र रोड

दिनांक- 22/3/21

मेरी तरफ से बहुत सारा प्रेम I

प्रिय पिताजी आपको मेरा नमस्कार I

मैं आशा करती हूं आप और आपका परिवार कुशल मंगल है I मैं भी यहां पर कुशल मंगल हूं और बहुत दिनों से आपका पत्र प्राप्त नहीं हुआ I इसलिए मुझे पत्र लिखने का मन था I इसलिए मैंने लिखा पत्र और इसी पत्र में मैं आपको यह बताने वाली हूं कि मेरे जीवन का लक्ष क्या है?

तो सबसे पहले मैं यह बता दो कि मेरे जीवन का लक्ष्य सिर्फ आपके लिए है आप कहते थे कि मैं बड़े होकर आपका नाम राशन करूंगी और मैं यह जरूर करूंगी यह मेरा वादा है आपसे और मैं जीवन में एक डॉक्टर बनना चाहूंगी और डॉक्टर मुझे भी बहुत पसंद है और आपको यह बहुत पसंद है डॉक्टर क्योंकि वह दूसरों की जिंदगी बचाते हैं दूसरे की जिंदगी देते हैं I मैं डॉक्टर सिर्फ पैसों के लिए नहीं बनना चाहती हूं मैं डॉक्टर के लिए बनना चाहती हूं क्योंकि डॉक्टर बनकर मैं दूसरों की जिंदगी बचाना चाहती हूं और आपका सपना पूरा करना चाहती हूं I आपका आशीर्वाद मेरे साथ है तो मेरे लिए कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है कोई भी असंभव कार्य को मैं संभव कर सकती हूं बस आप अपना आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बनाए रखना I

अच्छा अब जल्दी मुलाकात होगी अगले पत्र के साथ I

धन्यवाद

आपकी प्रिय पुत्री

@itztalentedprincess

________________________________________________________

पत्र में कुछ आवश्यक बातें:-

  • स्थान का नाम
  • दिनांक
  • अपना प्रेम दिखाइए
  • नमस्कार करिए
  • उनका हालचाल पूछे कि सब कुशल मंगल?
  • अंत में धन्यवाद और अपना नाम लिखिए I
  • आदि बहुत से आवश्यक बातें पत्र में लिखी जाती है I

_____________________________________________________

Can we be frnds?

tanya is my sis.

आशा करती हो मेरा यह उत्तर आपकी सहायता करें I

Similar questions