Math, asked by Anonymous, 2 months ago

{\huge {\boxed {\red {《question 》}}}}↩️
about "sun" in Hindi..



Right answer = brainleastmark,,

*Note:- don't past from web,,

⬆️⬆️⬆️​

Answers

Answered by sukhdeepkhera0127
10

Answer:

सौर मंडल में ‘सौर’ जो शब्द है , यह सूर्य को बताते हुए कहा गया है|

सूर्य से पृथ्वी की औसत दूरी लगभग १४,९६,००,००० किलोमीटर या ९,२९,६०,००० मील है। यह सौर मंडल के 99.8 प्रतिशत भाग के बराबर है और इसका व्यास (diameter) पृथ्वी के मुकाबले 109 गुना ज्यादा है। इसके अंदर करीब एक मिलियन पृथ्वी आ सकते हैं। सूर्य को हम पूजते है और इन्हें हम देवता भी मानते हैं| धरती की तरह सूर्य ठोस नहीं है यह सारा का सारा गैस से बना हुआ है।

क्या इतना काफी है?

ब्रेनलीएस्ट!!

Answered by sriteja2780
2

Answer:

. यदि सूर्य का आकार फुटबॉल जितना बड़ा है और बृहस्पति ग्रह का एक बॉल जितना बड़ा तो धरती का आकार एक मटर के आकार से भी कम होगा.

2. सूरज 74% हाइड्रोजन और 24% हीलियम से बना है और बाकी का हिस्सा कहीं भारी तत्व जैसे ऑक्सीजन कार्बन लोहे और नियॉन से बना है.

3. सूर्य का बाहरी सतह का तापमान 5500 डिग्री सेल्सियस होता है जबकि अंदरूनी भाग का तापमान 13100000 डिग्री सेल्सियस होता है.

4. सूर्य भारी मात्रा में सौर हवाई उत्पन्न करता है. जिसमें इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन जैसे कण होते हैं यह हवाई इतनी तेज और शक्तिशाली होती है कि इसमें मौजूद इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन सूर्य के शक्तिशाली गुरुत्व से भी बाहर निकल जाते हैं. धरती जैसे शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र वाले ग्रह धरती के पास पहुंचने से पहले ही मोड़ देते हैं. ध्यान दें चुंबकीय क्षेत्र मोड़ता है वायुमंडल नहीं.

5. suraj के अंदरूनी भाग का दबाव धरती के वायुमंडल की दबाव से 340 अरब गुना ज्यादा होता है.

6. सूरज के केंद्र से जो ऊर्जा उत्पन्न होती है उसे इसकी सतह तक आने के लिए 50000000 साल लगते हैं.

7. यदि सूर्य के केंद्र से एक पनीर के टुकड़े जितने भाग को धरती की सतह पर रख दिया जाए तो तो कोई भी चट्टान और कई चीजें इसे धरती के 150 किलोमीटर अंदर तक दांत धसने से नहीं रोक सकता.

8. सूरज की सतह का क्षेत्रफल धरती के क्षेत्रफल से 11990 गुना ज्यादा है.

9. सूर्य का गुरुत्वाकर्षण धरती से 28 गुना ज्यादा है. मतलब कि अगर धरती पर आपका वजन 60 किलो है तो सूर्य पर यह है 1680 किलोग्राम होगा.

10. धरती की तरह सूर्य ठोस नहीं है यह सारा का सारा गैस से बना हुआ है.

Similar questions