अपनी चोरी हुई साइकिल की रिपोर्ट के सम्बन्ध में क्षेत्र के थानाध्यक्ष को पत्र लिखें।
.
.
NO COPY!
NO SPAM!
Answers
Answer:
NO COPY FROM GOOGLE
Explanation:
विषय : साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट।
विषय : साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट।M 181950, रंग काला, एटलस मार्क, घंटी, कैरियर तथा गद्दी का रंग लाल है। यह साइकिल मैंने छः माह पूर्व कृष्णा साइकिल स्टोर तिलक नगर ते खरीदी थी। अतः आपसे अनुरोध है कि मेरी साइकिल का पता लगाने में अपना सहयोग प्रदान करें। धन्यवाद सहितः।
I HOPE IT'S HELPFUL FOR YOU AND OTHERS PLZ MARK ME AS BRAINLIST AND FOLLOW ME
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
सेवा में
थानाध्यक्ष महोदय
बैरागढ़ थाना भोपाल
दिनांक: 12 अक्टूबर २०२१
विषय: साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट
महोदय,
मैं आज प्रात लगभग 10:00 बजे भोपाल के बाजार में कुछ घर का जरूरी सामान लेने गई थी मैंने न्यू मार्केट की सबसे फेमस चाय की दुकान पाक़ीज़ा टी स्टॉल के सामने अपनी साइकिल रखी उसमें ताला लगाया और मैं मिठाई खरीदने के लिए दूसरी दुकान में चली गई मिठाई खरीदने में मुझे मुश्किल से 10 मिनट लगे होंगे बाहर आकर देखा तो मेरी साईकिल गायब थी इधर उधर पूछताछ करने पर भी उसका कुछ पता ना चला
मेरी साइकिल रेजर ब्लैक कंपनी की थी। उसका नंबर ६५३७२.. है , रंग बैगनी जिस में घंटी लगी हुई है और टोकरी भी हल्के बैंगनी रंग की है। सीट पर कवर लगा हुआ है एवं मडगार्ड के पिछले हिस्से में मेरा नाम पाकीजा भी लिखा हुआ है , यह साइकिल मैंने 10 दिन पूर्व खरीदी थी जिसकी रसीद मेरे पास सुरक्षित है।
मुझे पता चला है कि आजकल साइकिल चोरी होने की घटना घटित हो रही है
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी साइकिल ढूंढने में मेरी सहायता करें
भवदीय: कखग
पता: कखग
________________________________________
अगर प्रश्न में पता और पत्र भेजने वाले का नाम दिया हुआ है तो अंत में वही नाम लिख देना अगर प्रश्न में नाम और पता नहीं दिया गया है तो अपने नाम और पता कि जगह क ख ग लिख देना
_________________________________________