Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

\huge\rm\red{पत्र}

पिताजी को पत्र लिखकर अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा से पहले तक की शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दीजिए |
________________________
No copy..!✨⚘​

Answers

Answered by JohnRobinson
9

Hope This Helps You Mate✌☺

प्यारे डैडी,

आपको यह सुनकर प्रसन्नता होगी कि मैं अपनी पढ़ाई में छलांग और सीमा से प्रगति कर रहा हूं। मैं दिन-रात काम कर रहा हूं और आधी रात का तेल जला रहा हूं। मैं सुबह उठने से पहले उठ जाता हूं और शाम ढलने के बाद देर तक किताबों को हाथ से जाने नहीं देता, फिर रात के खाने के लिए कुछ समय का अंतराल होता है और फिर से पढ़ाई में लग जाता हूं। कभी भी मैं आधी रात से पहले नहीं सोता।

हमारी छमाही परीक्षाएं अगले महीने शुरू हो रही हैं। मुझे इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि मैं उड़ते हुए रंगों के साथ बाहर आऊंगा। मेरे शिक्षक मेरी प्रगति से खुश हैं और आपको मेरी चिंता करने का कोई तुक या तर्क नहीं है।

आप का स्नेह,

तुम्हारा नाम

Answered by itskingrahul
6

Answer:

परीक्षा भवन

क ख ग विद्यालय

च छ ज नगर

दिनांक - 25 अप्रैल 2016

आदरणीय पिताजी

सादर चरण स्पर्श, के पश्चात विदित हो कि आप का पत्र मिला, पढकर समाचार से अवगत हुआ । आप ने परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछा है । मेरी परीक्षा अग्रिम मास की पाॅचवी तारीख से प्रारंभ हो रही है । मै भी अपने जी -जान से परीक्षा की तैयारी में लग गया हूँ । सुबह पाँच बजे से सात बजे तक पढाई करने के बाद विद्यालय जाता हूँ । विद्यालय से लौटने के बाद , भोजन कर के रूप पुनः पढने के लिए बैठ जाता हूँ । इस बार मैं आप की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा । प्रयास ही नहीं, बल्कि कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने का प्रयास करूँगा ।

दादा -दादी एवं मम्मी को मेरी ओर से प्रणाम कहना । छोटे भाई को मेरा ढेर सारा प्यार ।

आप का प्रिय पुत्र

क्ष त्र ज्ञ

Explanation:

i hope help you

take care and keep smiling ☺️

Similar questions