Qeutions..!!कोरोना काल में अपनी हो रही ऑनलाइन पढ़ाई के विषय में जानकारी देते हुए मित्र को पत्र लिखिए?
Answers
Explanation:
➢कोरोना काल में अपनी हो रही ऑनलाइन पढ़ाई के विषय में जानकारी देते हुए मित्र को पत्र लिखिए?
प्रिय मित्र,
प्रिय मित्र,
24 मार्च को कोविड-19 रोकथाम के लिए जब देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया. तो, उसके तुरंत बाद राज्यों की सरकारों ने स्कूली शिक्षा को ऑनलाइन करने का प्रावधान शुरू कर दिया. इसमे एनजीओ, फ़ाउंडेशन और निजी क्षेत्र की तकनीकी शिक्षा कंपनियों को भी भागीदार बनाया गया. इन सब ने मिककर शिक्षा प्रदान करने के लिए संवाद के सभी उपलब्ध माध्यमों का इस्तेमाल शुरू किया. इसमें टीवी, डीटीएच चैनल, रेडियो प्रसारण, व्हाट्सऐप और एसएमस ग्रुप और प्रिंट मीडिया का भी सहारा लिया गया. कई संगठनों ने तो नए अकादमि वर्ष के लिए किताबें भीं वितरित कर दीं. स्कूली शिक्षा की तुलना में देखें, तो उच्च शिक्षा का क्षेत्र इस नई चुनौती से निपटने के लिए बहुत ही कम तैयार था.
तुम्हारा मित्र,
(अपना नाम)
Answer:
Hope it is helpful for U dear
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d12/f3817f38cfa312d1d88f871026deb525.jpg)