Hindi, asked by Sanskriti141, 1 year ago

<b>नमस्कार !


_______________________


अनुच्छेद लेखन :

" शहरीकरण और मनुष्य "


( क ) विकास का महत्व

( ख ) पर्यावरण असंतुलन

( ग ) मनुष्य की भूमिका


_____________________

शब्दों की सीमा : २०० - ३०० शब्द


_____________________


उत्तम उत्तर की आवश्यकता !!

_____________________


धन्यवाद !

Answers

Answered by Mankuthemonkey01
8
"शहरीकरण और मनुष्य"

विज्ञान आज हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। शिक्षा से लेकर खेल तक, यातायात से लेकर घरेलू वस्तुओं तक, हर जगह विज्ञान ही तो है। प्राचीन काल मे यातायात के लिए कोई सुविधा न थी। विज्ञान के कारण दूरियां कम होती गयी है। अन्धविश्वास को भी मिटाने में विज्ञान का खासा महत्व रहा है। विभिन्न वस्तुओं का उपयोग जीवन को सरल और सुलभ बनाने में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों का शहरीकरण करने में विज्ञान का ही हाथ है। विज्ञान है, तभी विकास है। विकास के न होने से मनुष्य एक कष्टपूर्वक जीवन जीता था, ऐसा देखा गया है। नए जमाने के साथ नई तकनीकों का इस्तेमाल आवश्यक हो चुका है, अतएव शहरीकरण का अपना ही महत्व है।

परंतु क्या यह सत्य नहीं है कि शहरीकरण के कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है? दरअसल ये शहरीकरण के कारण नही, बल्कि गलत तरीके के शहरीकरण के कारण हो रहा है। अंधाधुंध वृक्षो की कटाई के कारण सांस लेना भी दूभर हो गया है। मनुष्य ने शहरीकरण के नाम पर इतना प्रदूषण कर दिया है कि जीवन संकट में दिखाई पड़ता है। मनुष्य ने विज्ञान को बढ़ावा तो दिया परंतु जीवन मूल्यों को नही दिया। विश्व युद्ध उसी के परिणाम थे। ग्रामों में जो अपनापन है, वो शहरों में दिखाई नही देता। ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण से अगर मनुष्य नहीं संभला तो उसका भविष्य नकारात्मक हो सकता है। अगर मनुष्य शहरीकरण को एक सुव्यवस्थित ढंग से करे तो इसके परिणाम सकारात्मक हो सकते हैं। वृक्षों की कटाई उतनी ही की जानी चाहिए जितना कि आवश्यक हो। समय समय पर वृक्षारोपण भी होना चाहिए। विज्ञान का मनुष्य को उतना ही प्रयोग करना चाहिए जितना कि आवश्यक को। अपनों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए। मनुष्य को विज्ञान का गुलाम नहीं बनना चाहिए, तभी शहरीकरण के सकारात्मक नतीजे दिखाई देंगे।
Answered by itzprincesskalyani
0

Answer:

:

" शहरीकरण और मनुष्य "

( क ) विकास का महत्व

( ख ) पर्यावरण असंतुलन

( ग ) मनुष्य की भूमिका

_____________________

शब्दों की सीमा : २०० - ३०० शब्द

_____________________

उत्तम उत्तर की आवश्यकता !!

_____________________

धन्यवाद !

Similar questions