1. अपने क्षेत्र में फैली गंदगी तथा उसके दुस्परिनामों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए सहर के स्वास्थ अधिकारी को पत्र लिखिए।
❍ Please don't give irrelevant answer.
❍ Don't be greedy for points if you do not then skip it.
❍ Spam Answer ➲ Deleted.
Answers
ㅤㅤㅤㅤㅤ☘ प्रश्न:-
- अपने क्षेत्र में फैली गंदगी तथा उसके दुस्परिनामों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए सहर के स्वास्थ अधिकारी को पत्र लिखिए।
ㅤㅤㅤㅤㅤ☘ उत्तर:-
✿ औपचारिक पत्र का प्रारूप :-
- ➣ पता :- इस प्रकार के पत्रों में सबसे पहले 'सेवा में लिखकर पाने वाले का पता लिखना चाहिए।
- ➣ दिनांक :- सबसे नीचे दिनांक लिखना चाहिए।
- ➣ विषय - पत्र के विषय को छोटा करके लिखना चाहिए।
- ➣ संबोधन :- इस प्रकार के पत्रों में महोदय या महोदया लिखना चाहिए। अभिवादन का प्रयोग नहीं करते हैं।
- ➣ मुख्य विषय :- 'सविनय निवेदन है कि' से पत्र आरंभ करके अपनी बात जो प्रश्न में पूछी गई है, लिखनी चाहिए।
- ➣ अंत में :- धन्यवाद या कष्ट के लिए 'क्षमा' जैसे शब्दों से पत्र का अंत करके अंत में भवदीय, प्रार्थी या भवदीया, प्रार्थिनी आदि लिखकर पूरा नाम और पता लिखना चाहिए।
आवश्यक पत्र :-
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी, महोदय
पाने वाले का पता
विषय - नगर में फैली गंदगी तथा उसके दुष्परिणामों के संदर्भ में।
मान्यवर,
ㅤㅤㅤ मैं इस क्षेत्र का स्थायी निवासी हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र में फैले गंदगी तथा उसके दुष्परिणामों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इसीलिए यह पत्र आपकी सेवा में भेज रहा हूँ। इस क्षेत्र की सड़कों तथा उसके आसपास पड़ी गंदगी के ढेर से यहाँ के लोग परेशान हो गए हैं। सड़कों की सफाई भी प्रतिदिन नहीं होती है। कचरे के डिब्बों में पड़ा कचरा भी कई दिनों तक वहीं पड़ा रहता है। पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। महोदय, ऐसी गंदगी से न केवल पर्यावरण ही दूषित हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी उत्पन्न होने लगी हैं। अतिसार मलेरिया, पीलिया आदि भयानक रोग फैलने लगे हैं। हमलोगों ने इस संदर्भ में मौखिक तथा लिखित शिकायतें भी की हैं; लेकिन अभी तक आपके विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ㅤㅤㅤ मेरी आपसे प्रार्थना है कि विषय की गंभीरता को देखते हुए इस क्षेत्र को साफ-सुथरा बनवाने में हमारी मदद करें ताकि नागरिक स्वस्थ वातावरण में साँस ले सकें ।
सधन्यवाद
भवदीय
@TheBrainlyStar00001
अपना पता
दिनांक - 24 मार्च 2021
✯ Hope it helps u ✯
Answer:
ㅤㅤㅤㅤㅤ☘ प्रश्न:-
अपने क्षेत्र में फैली गंदगी तथा उसके दुस्परिनामों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए सहर के स्वास्थ अधिकारी को पत्र लिखिए।
ㅤㅤㅤㅤㅤ☘ उत्तर:-
✿ औपचारिक पत्र का प्रारूप :-
➣ पता :- इस प्रकार के पत्रों में सबसे पहले 'सेवा में लिखकर पाने वाले का पता लिखना चाहिए।
➣ दिनांक :- सबसे नीचे दिनांक लिखना चाहिए।
➣ विषय - पत्र के विषय को छोटा करके लिखना चाहिए।
➣ संबोधन :- इस प्रकार के पत्रों में महोदय या महोदया लिखना चाहिए। अभिवादन का प्रयोग नहीं करते हैं।
➣ मुख्य विषय :- 'सविनय निवेदन है कि' से पत्र आरंभ करके अपनी बात जो प्रश्न में पूछी गई है, लिखनी चाहिए।
➣ अंत में :- धन्यवाद या कष्ट के लिए 'क्षमा' जैसे शब्दों से पत्र का अंत करके अंत में भवदीय, प्रार्थी या भवदीया, प्रार्थिनी आदि लिखकर पूरा नाम और पता लिखना चाहिए।
\begin{gathered} \\\\ \end{gathered}
आवश्यक पत्र :-
\begin{gathered} \\ \end{gathered}
सेवा में,
\begin{gathered} \\ \end{gathered}
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी, महोदय
\begin{gathered} \\ \end{gathered}
पाने वाले का पता
\begin{gathered} \\ \end{gathered}
विषय - नगर में फैली गंदगी तथा उसके दुष्परिणामों के संदर्भ में।
\begin{gathered} \\ \end{gathered}
मान्यवर,
\begin{gathered} \\ \end{gathered}
ㅤㅤㅤ मैं इस क्षेत्र का स्थायी निवासी हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र में फैले गंदगी तथा उसके दुष्परिणामों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इसीलिए यह पत्र आपकी सेवा में भेज रहा हूँ। इस क्षेत्र की सड़कों तथा उसके आसपास पड़ी गंदगी के ढेर से यहाँ के लोग परेशान हो गए हैं। सड़कों की सफाई भी प्रतिदिन नहीं होती है। कचरे के डिब्बों में पड़ा कचरा भी कई दिनों तक वहीं पड़ा रहता है। पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। महोदय, ऐसी गंदगी से न केवल पर्यावरण ही दूषित हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी उत्पन्न होने लगी हैं। अतिसार मलेरिया, पीलिया आदि भयानक रोग फैलने लगे हैं। हमलोगों ने इस संदर्भ में मौखिक तथा लिखित शिकायतें भी की हैं; लेकिन अभी तक आपके विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
\begin{gathered} \\ \end{gathered}
ㅤㅤㅤ मेरी आपसे प्रार्थना है कि विषय की गंभीरता को देखते हुए इस क्षेत्र को साफ-सुथरा बनवाने में हमारी मदद करें ताकि नागरिक स्वस्थ वातावरण में साँस ले सकें ।
\begin{gathered} \\ \end{gathered}
सधन्यवाद
\begin{gathered} \\ \end{gathered}
भवदीय
\begin{gathered} \\ \end{gathered}
@TheBrainlyStar00001
\begin{gathered} \\\end{gathered}
अपना पता
\begin{gathered} \\\end{gathered}
दिनांक - 24 मार्च 2021
\begin{gathered} \\ \\ \end{gathered}