Math, asked by PragyaTbia, 1 year ago

(x + 1)^6 + (x - 1)^6 का मान ज्ञात कीजिए। इसका प्रयोग करके या अन्यथा (\sqrt2 + 1)^6 + (\sqrt2 - 1)^6 का मान ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by Swarnimkumar22
7

महत्वपूर्ण तथ्य ☞

ऐसा वीजीय व्यंजक जिसमें दो पद होते हैं .

द्विपद ( Binomial ) कहलाता है ।

उदाहरण : a + b, 2x - 3y तथा 2/x - 1/x²

ऐसा बीजीय व्यंजक जिसमें तीन पद होते हैं , त्रिपद ( Trinomial ) कहलाता है ।

व्यापक रूप से ऐसा व्यंजक जिसमें दो से अधिक पद होते बहुपदी व्यंजक ( Multinomial Expression ) कहलाता है । द्विपद का व्यापक रूप ( x + 1 ) हैं ।

प्रत्येक धन पूर्णाक n के लिए ( x + a )^n का प्रसार द्विपद प्रमेय कहलाता है ।

 \bf \: Solution-

हल:-

द्विपद प्रमेय से विस्तार करने पर मान

(x + 1) {}^{6}  +  {(x - 1)}^{6}   \\  \\  = 2( {x}^{6}  +  {}^{6} c_2 \times  {x}^{4}  \times  {1}^{2}  +   ^6c_4  \times  {x}^{2}  \times  {1}^{4}  +  {1}^{6} ) \\  \\  \\  = 2( {x}^{6}  +  {15x}^{4}  +  {15x}^{2}  + 1)

उक्त के दोनों पक्षों में x = √2 रखने पर,

( \sqrt{2}  + 1) {}^{6}  + ( \sqrt{2}  - 1) {}^{6}  \\  \\  = 2 \{( \sqrt{2} ) {}^{6}  + 15 \times  {( \sqrt{2)}  \: }^{4}  +1 5 \times  {( \sqrt{2} )}^{2}  + 1 \} \\  \\  \\  = 2( {2}^{3}  + 15 \times  {2}^{2}  + 15 \times 2 + 1) \\  \\  \\  = 2(8 + 15 \times 4 + 30 + 1) \\  \\  \\  = 2(39 + 60) \\  \\  \\  = 2 \times 99 = 198

Similar questions