History, asked by gajjuchouhan629, 8 months ago

दी,

1.
धार के किले में स्थित देवी कालका मंदिर का निर्माण
किसने कराया था:-​

Answers

Answered by khanaesalan3264
0

Answer:

sultan mohmmad bin tuglaq

Explanation:

sultan mohmmad bin tuglak

Answered by franktheruler
0

धार के किले में कालका मंदिर सुल्तान महमूद तुगलक ने बनवाया था

  • धार का किला लाल बलुआ पत्थर का बना हुआ है। सुल्तान महमूद तुगलक ने उसका निर्माण 1344 में करवाया था।
  • जब महमूद तुगलक जीत के अभियान पर था तब यह किला उसने बनवाया था।
  • इस किले में 15वी वी सोलहवीं शताब्दी के बने हुए भवनों के अवशेष उपस्थिति है। इसी किले में सन 1775 में पेशवा बाजीराव द्वितीय का जन्म हुआ था।
  • धार के किले पर रोहिला ने 1857 में कब्जा कर लिया। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किया था। रोहिला से फिर से ब्रिटिश सरकार ने छह दिन लगातार बमबारी करके यह किला छीन लिया था।
  • किले के तीसरे दरवाजे पर शाहजहां के सौतेले भाई अशर बेग के शासन काल व औरंगजेब के शासन काल में शिलालेख भी उपस्थित हैं।

#SPJ6

Similar questions