Hindi, asked by krishnakrsingh, 5 months ago


11) दिए गए पर्यायवाची शब्दों में से वाक्य में आए रिक्त
स्थान के लिए सही शब्द चुनिए।
मृग
घास खा रहा है।
A) बछड़ा
B) शिशु
.C) बच्चा
D) शावक​

Answers

Answered by ayush407445
0

Answer:

Explanation:

option a

hope it helps u

Answered by bhatiamona
1

दिए गए पर्यायवाची शब्दों में से वाक्य में आए रिक्त स्थान के लिए सही शब्द चुनिए।

मृग .... घास खा रहा है।

A) बछड़ा

B) शिशु

C) बच्चा

D) शावक​

सही जवाब :

D) शावक​

व्याख्या :

शावक शब्द हिरण के बच्चे के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

हिंदी भाषा में एक ही अर्थ से संबंध रखने वाले अनेक शब्द होते हैं, जो उसी शब्द का समान अर्थ लिये होते हैं। इसलिए पर्यायवाची शब्द को समानार्थी शब्द भी कहते हैं। यह शब्द किसी शब्द के स्थान पर प्रयोग किए जा सकते हैं। हिंदी में पर्यायवाची शब्दों का उपयोग आम है और ये भाषा में विविधता प्रदान करते हैं।

किवाड़ : पट, कपाट

अम्मा : माँ, माता, जननी।

पर : किंतु, परंतु, पंख

चिडिया : खग, विहग, अंडज

आँख : नयन, लोचन, नेत्र

कपड़ा : वस्त्र, अम्बर, चीर

जमीन : धरती, भूमि, भूखंड

#SPJ2

Learn more:

http://brainly.in/question/42744795

जनेऊ का पर्यायवाची ?

https://brainly.in/question/5954801

दुष्ट का पर्यायवाची ?

Similar questions