Hindi, asked by ly487268, 2 months ago

(द) 1886
निम्न में से कौन-सा पात्र 'ध्रुवस्वामिनी' एकांकी का नहीं है
(अ) चन्द्रगुप्त
(ब) रामगुप्त
(स) शकराज
(द) शकहार
fy
.​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ शकहार

✎... ‘ध्रुवस्वामिनी’ एकांकी जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित एकांकी है।

इस नाटक के तीन प्रमुख पात्र हैं, चंद्रगुप्त, स्कंदगुप्त और ध्रुवस्वामिनी। रामगुप्त तथा शकराज भी इस नाटक के अन्य प्रमुख पात्रों में से एक पात्र हैं। ध्रुवस्वामिनी नाटक में शकहार नाम का कोई पात्र नहीं है, इसलिये चौथा विकल्प सही विकल्प और गलत उत्तर है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions