Math, asked by hmaurya29, 4 months ago

दो अंको की एक संख्या का योग 12 है। यदि उस संख्या मे से 36 घटा दिया जाए तो संख्या के अंकों का स्थान बदल जाता हैं। संख्या बताओ ?​

Answers

Answered by nikitasingh79
9

दिया है : दो अंको की एक संख्या का योग 12 है। यदि उस संख्या मे से 36 घटा दिया जाए तो संख्या के अंकों का स्थान बदल जाता हैं।

ज्ञात करना हैं : संख्या

हल :

मान लीजिए कि संख्या का ईकाइ अंक x तथा संख्या का दहाई अंक y

अत: संख्या = 10y + x

प्रश्न अनुसार,

x + y = 12 ….... (1)

संख्या को पलटने पर प्राप्त संख्या = 10x + y

प्रश्न अनुसार,

(10x + y) = (10y + x) - 36

10x - x + y - 10y = - 36

9x - 9y = - 36

9(x - y) = - 36

x - y = - 36/9

x - y = - 4 ……..(2)

समीकरण (1) तथा समीकरण (2) को जोड़ने पर,

x + y = 12

x - y = - 4

--------------

2x = 8

--------------

x = 8/2

x = 4

अब x का मान समीकरण (1) में रखने पर

x + y = 12

4 + y = 12

y = 12 - 4

y = 8

अत: दी गई संख्या = 10y + x = 10 × 4 + 8 = 40 + 8 = 48

अत: , अभीष्ट संख्या 48 है।

Learn more :

दो अंको की संख्या के अंको का योग 9 है | इस संख्या का 9 गुना , संख्या के अंको को पलटने से बनी संख्या का दो गुना है | वह संख्या ज्ञात कीजिए |

https://brainly.in/question/13143982#

एक भिन्न 1/3 हो जाती है, जब उसके अंश से 1 घटाया जाता है और वह 1/4 हो जाती है जब हर में 8 जोड़ दिया जाता है | वह भिन्न ज्ञात कीजिए|

https://brainly.in/question/13147069#

Similar questions