दो अंको का योग 144 है तथा उनका लघुत्तम समापवर्तक 420 है तो छोटा अंक होगा?
Answers
अतः छोटी संख्या 60 है
दिया गया है कि ,
दो अंको का योग = 144
उनका लघुत्तम समवर्त्य = 420
माना की दो संख्या mx और my हैं जहाँ x, y दो अभाज्य संख्याएँ हैं
mx + my = 144
LCM{mx, my} = mxy = 420
so, m का सामान्य मूल्य है 144 तथा 420.
so , HCF of {144, 420} = 12
m = 12
now, x + y = 12......(1)
and xy = 35
सूत्र का उपयोग करना, (a - b)² = (a + b)² - 4ab
तो, x - y = √ {12² - 4 × 35} = 2 .....(2)
समीकरण (1) और (2) से,
x = 7 and y = 5
सबसे छोटी संख्या = my = 12 × 5 = 60
इसी तरह के प्रश्न भी पढ़ें: दो अंको की संख्या के अंको का योग 9 है इस संख्या का नौ गुना संख्या के अंको को पलटने से बनी संख्या का दो गुना है वह संख्या...
https://brainly.in/question/4396599
दो अंको की एक संख्या के दहाई का अंक, इकाई के अंक का दो गुना है यदि अंको के स्थान बदल दिए जाएं तो नई संख्या पहले से 36 कम...
https://brainly.in/question/2642074
Answer:
Step-by-step explanation: