दो ऐसी धातुओं के नाम लिखिए जो जल पर तैरती हैं।
Answers
Answered by
5
उत्तर : सोडियम और पोटैशियम
व्याख्या : सोडियम और पोटैशियम दो ऐसे धातु हैं जो जल पर तैरते हैं । असल में इनका घनत्व जल के घनत्व से कम होता है । और हम आर्किमिडीज के सिद्धांत से वाकिफ हैं की जब वस्तु का घनत्व किसी द्रव के घनत्व से कम होता है तो वस्तु द्रव में तैरने लगती है ।
सोडियम और पोटैशियम दोनो एक ही ग्रुप के धातु हैं । सोडियम की परमाणु संख्या 11 जबकि पोटैशियम की परमाणु संख्या 19 है । दोनो काफ़ी अभिक्रियाशील धातु हैं जो जल से अभिक्रिया का क्षार यौगिक तथा हाइड्रोजन गैस बनाते हैं । ये अधातु से मिलकर आयनिक यौगिक का निर्माण करते हैं ।
Similar questions