दो अलग-अलग द्रव्यमान की गेंद समान संवेग से आ रही है।
ने में अधिक बल लगाना होगा।
Answers
Answer:
जिसमें कम ऊर्जा का अनुभव होगा, उसमें मूल शक्ति का विकास होगा।
दो अलग - अलग द्रव्यमान की गेंद समान संवेग से आ रही है उनमें से किस में अधिक बल लगाना होगा ।
हल : माना कि m₁ और m₂ दो भिन्न द्रव्यमान के गेंद हैं जो समान संवेग P से हमारी ओर आ रही है ।
न्यूटन के द्वितीय नियम से हम जानते हैं कि, किसी वस्तु के संवेग में परिवर्तन की दर ही बल है ।
अर्थात, F = ∆P/∆t
इस नियम से यह स्पष्ट है कि बल , संवेग और समय पर निर्भर करती है न कि उनके द्रव्यमान पर ।
अब चूंकि संवेग दोनों गेंदों का समान है इसीलिए बल समय पर निर्भर करेगी और बल गेंदों को रोकने में लगे समय का व्युत्क्रमानुपाती होगी ।
जिस गेंद को रोकने में हम कम समय देंगे उसमें अधिक बल का प्रयोग होगा और जिस गेंद को रोकने में ज़्यादा समय देंगे उसमे कम बल लगाना होगा ।
अतः किसमें अधिक बल लगेगा, इसका निश्चय उस गेंद को रोकने में लगाये समय से तय होगा ।