Hindi, asked by mkbatham9516, 5 months ago

दो बैल अचानक सांड को देखकर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं विस्तार में समझाइए। 9th class hindi mp​

Answers

Answered by bajarangsahani2
2

दो बैल अचानक सांड को देखकर भयभीत हो जाते हैं। और भागने का उपाय सोचते हैं। पर उन दोनों ने एक योजना बनाई और सांड को हीरा और मोती ने मार कर भगा डाला। और सांड का अहंकार चकनाचूर हो गया। उसमें केवल अकेले इंसान से लड़ने की ताकत थी। उसने सोचा की एक-एक करके दोनों को हरा दूंगा। पर हीरा और मोती एकता ने भयानक सांड को हरा दिया। और हमें यह भी सीख मिलती है की गिरे हुए बैरी पर दोबारा प्रहार नहीं करना चाहिए।

Please mark me brainliest and thank my answers....

Hope it helps you.....

Similar questions