Math, asked by subham3491, 1 month ago

"दो बैलों की" कथा के माध्यम से प्रेमिंद जी ने हीरा और मोती की

दोस्ती का वणनक ककया हैआपके अन

ुसार अच्छे दोस्त के क्या कतव्क य

होते हैं10 पंजक्तयााँ ललखिए l
please write in hindi ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

"दो बैलों की" कथा के माध्यम से प्रेमचंद जी ने हीरा और मोती की दोस्ती का वर्णन किया है आपके अनुसार अच्छे दोस्त के क्या कर्तव्य होते हैं 10 पंक्तियां लिखिए।

"दो बैलों की" कथा के माध्यम से प्रेमचंद जी ने हीरा और मोती की दोस्ती का बहुत अच्छा वर्णन किया है |

  • अच्छा दोस्त एक परिवार की तरह होता है |
  • अच्छा दोस्त हमेशा साथ देता है |
  • अच्छा दोस्त सुख और दुःख में हमेशा साथ देता है |
  • अच्छा दोस्त कभी समय और स्थिति नहीं देखता , जरूरत पड़ने पर हमेशा साथ देता है |
  • अच्छा दोस्त , दोस्त की जन बचाने के लिए सब से लड़ाई कर लेता है |
  • अच्छा और सच्चा दोस्त गलती होने सही रास्ता दिखाता है |
  • सच्चा दोस्त कभी भी भरोसा नहीं तोड़ता है |
  • अच्छा दोस्त हमेशा हिम्मत बढ़ाता है , वह कभी भी हौसला टूटने नहीं देता है |
  • दोस्ती सबसे कीमती तोफा होता है |
  • जब सब साथ छोड़ देते है , तब अच्छा और सच्चा दोस्त हमेशा साथ होता है |
Similar questions