Hindi, asked by samikshassingh00, 3 months ago

दो बैलों की कथा के माध्यम से प्रेमचंद जी ने हीरा और मोती की दोस्ती का वर्णन किया है आपके अनुसार सच्चे दोस्त के क्या कर्तव्य होते हैं 10 पंक्तियां लिखिए

please type hindi
have a nice day ​

Answers

Answered by rastogiaalya9
11

Answer:

1) दोनों एक दूसरे को चाटकर और सूंघकर अपना प्रेम प्रकट करते थे।

(2) जब ये दोनों बैल हल या गाड़ी में जोत दिए जाते तो दोनों ज़्यादा से ज़्यादा बोझ स्वयं झेलकर दूसरे को कम बोझ देने की चेष्टा करते।

(3) नाद में खली-भूसा पड़ जाने के बाद दोनों साथ ही नाँद में मुँह डालते और साथ ही बैठते थे। एक के मुँह हटा लेने पर दूसरा भी हटा लेता था।

(4) जब कुछ लोगों ने खेत से पकड़कर ले जाने के लिए दोनों को घेर लिया तब हीरा निकल गया परन्तु मोती के पकड़े जाने पर वह भी बंधक बनने के लिए स्वयं ही लौट आया।

(5) कांजीहौस की दीवार के टूटने पर जब हीरा ने भागने से मना कर दिया तो अवसर होने के बावजूद भी मोती उसे छोड़कर नहीं भागा।

Explanation:

actually I know only 5 points

mark me as brainliest

Similar questions