Hindi, asked by rajikumar349, 30 days ago


"दो बैलों की कथा" के माध्यम से प्रेमचंद जी ने हीरा और मोती की दोस्ती का वर्णन किया है आपके अनुसार अच्छे दोस्त के क्या कर्तव्य होते हैं 10 पंक्तियों में लिखें।​

Answers

Answered by TaniyaArmy
3

Answer:

दोनों बैल स्वाभिमानी, बहादुर और परोपकारी हैं। उनका मालिक उन्हें बड़े स्नेह से रखता है। लेकिन एक बार दोनों बैलों को मालिक के ससुराल भेज दिया जाता है। नये ठिकाने पर उचित सम्मान न मिलने के कारण दोनों बैल वहाँ से भागकर अपने असली मालिक के पास आते हैं।

Answered by BangtanGirl11
2

Answer:

यह कहानी दो बैलों के बारे में है जो अपने मालिक से बेहद प्यार करते थे और जिनमे आपस में भी गहरी मित्रता थी। दोनों बैल स्वाभिमानी, बहादुर और परोपकारी हैं। उनका मालिक उन्हें बड़े स्नेह से रखता है। ... नये ठिकाने पर उचित सम्मान न मिलने के कारण दोनों बैल वहाँ से भागकर अपने असली मालिक के पास आते हैं।

Similar questions