Hindi, asked by ansafareekadan, 9 months ago

दो बैलों की कथा' कहानी में बैलों के माध्यम से कौन-कौन से नीति विषयक मूल्य उभर कर आए हैं?

Answers

Answered by Anonymous
112

दो बैलों की कथा कहानी के माध्यम से निम्नलिखित नीति विषयक मूल्य उभरकर सामने आए हैं :

1. विपत्ति के समय हमेशा मित्र की सहायता करनी चाहिए।

2. आजादी के लिए हमेशा सजग एवं संघर्षशील रहना चाहिए।

3. अपने समुदाय के लिए अपने हितो का त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Answered by priyankamgem
18

दों बैलो की कथा एक शिक्षाप्रद कहानी है । इसमें मुख्य नायक हीरा और मोती नाम के दों बैल है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । ये दोनों बैल सीधे सादे लोगों का प्रतिक है ।

दोनों को बहुत सारी आपदाओं का सामना करना पड़ता है ।

पर फिर भी दोनों एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। दोनों अपनी आजादी के लिए संघर्ष करते है । कई सारे नैतिक मूल्यों का भी ध्यान रखते है । और अंत में दोनों अपने घर लौट आते है । इससे हमे शिक्षा मिलती है की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए । हमेशा संघर्ष करो ।

Similar questions