Hindi, asked by slytherinprincess11, 3 months ago

दो बैलों की कथा' कहानी में कोन - कोन से जीवन मूल्य उभर कर आए हैं? (Class 9 - क्षितिज)​

Answers

Answered by priyadubey25054587
1

Answer:

प्रेमचंद ने किसान जीवन में मनुष्य तथा पशु के भावनात्मक सम्बन्धों को हीरा और मोती, दो बैलों के माध्यम से व्यक्त किया है। हीरा और मोती दोनों झूरी नामक एक किसान के बैल हैं जो अपने बैलों से अत्यंत प्रेम करता है और इसी प्रेम से वशीभूत होकर हीरा और मोती अपने मालिक झूरी को छोड़कर कहीं और नहीं रहना चाहते हैं।

Explanation:

1 विपत्ति के समय हमेशा मित्र की सहायता करनी चाहिए। 2 आजादी के लिए हमेशा सजग एवं संघर्षशील रहना चाहिए। 3 अपने समुदाय के लिए अपने हितो का त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Similar questions