Hindi, asked by pushparaj9165, 10 months ago

दो बैलों की कथा पाठ के आधार पर सच्चे
मित्र की विशेषताओ पर 150 से 200 शब्दों के
बीच एक निबंध लिखिर । class 9 ncert​

Answers

Answered by assijaat6022
50

Answer:

l hope it is helpful for you

Explanation:

दो बैलों की कथा में सबसे भोले भाले जानवर दो बैल हीरा और मोती की कहानी है। यह दोनों प्यार के भूखे हैं। अपने मालिक से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं।

इन दोनों के अटूट श्रद्धा ने पाठकों के मन को भी भावुक कर रख दिया। यह दोनों जब अपने मालिक से बिछड़ जाते हैं। एक नए स्थान पर जाते हैं । वहां इनके साथ बहुत अत्याचार होता है।

उसके बाद वह वहां से भागने का निर्णय लेते हैं। इसमें उन दोनों की मदद नए घर की एक छोटी बच्ची मदद करती है। जो दोनों को चोरी चुपके खाना देती थी। वह एक रात इनकी खुटी खोल देती है और दोनों को भगाने में मदद करती है।

इस तरह दोनों वापस अपने घर आते हैं।

उनके इस प्रेमाभाव से ऐसा प्रतीत होता है कि जानवर बने ही है प्रेम के लिए । आदर सत्कार के लिए।

Answered by singhdevandra858
2

Please mark me to brainaliest answer

Similar questions