दो बालकों के बीच में संवाद करते हुए छुट्टियां छुट्टियां खत्म होने के बाद दो मित्र संवाद करते हुए दिखाइए
Answers
Answer:
शरद – नमस्ते अमर! कैसे हो?
अमर – नमस्ते! शरद मैं तो ठीक हूँ। कहो इस बार कहाँ घूमने गए थे।
शरद – मैं अपने दादा-दादी के पास इलाहाबाद घूमने गया था।
अमर – तुम्हारे दादा-दादी शहर में ही रहते हैं क्या?
शरद – नहीं शरद वहाँ से आठ किलोमीटर दूर एक गाँव में।
अमर – फिर तो गाँव में बड़ा मज़ा आया होगा!
शरद – ताज़ी हवा, खुला वातावरण, गंगा नदी का किनारा, कलरव करते पक्षी, ताजे फल और सब्जियाँ सब कुछ बहुत अच्छा था वहाँ।
अमर – प्रकृति के करीब जाने का अपना अलग ही आनंद है।
शरद – पर अमर तुम कहाँ गए थे, इन छुट्टियों में?
अमर – मैं देहरादून गया था।
शरद – इलाहाबाद में तो बड़ी गरमी थी, पर देहरादून में इतनी गरमी न रही होगी।
अमर – असली मज़ा तो मसूरी में आया। वहाँ गरमी न थी।
शरद – यही तो अपने देश का मज़ा है, कही गरमी है तो कहीं सरदी।
अमर – तभी तो अपना भारत महान है।
Explanation:
Hope it will help u
Jai Hind