दो बच्चों वाली एक महिला गांव में घरेलू सहायक के रूप में काम कर रही है वह अपने बच्चों को पढ़ाना लिख आना चाहती है परंतु असफल रहती है आप गांव के सरपंच के कार्यों में जाकर निशुल्क और निवास निवारक शिक्षा से संबंधित कार्यों और नीतियों की जानकारी प्राप्त कीजिए गांव के सरपंच के कार्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक रिपोर्ट लिखते हुए सरपंच द्वारा बच्चों की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तरीके से जाएं
Answers
Answered by
3
Explanation:
समरस पंचायत का अर्थ है, जहां पर गांव वालों की आपसी सहमति से पंचायत को चुना जाता है। इसमें वोटिंग नहीं होती है। जो ग्राम पंचायत समरस के तहत अपनी पंचायत का निर्माण करती है उस पंचायत को राज्य सरकार प्रशंसास्वरूप एक तय धनराशि देती है। जसपुरिया पंचायत के कन्नूभाई बताते हैं कि गांव का सौहार्द बनाए रखने, फिजूलखर्ची से बचाव और विवाद से बचने के लिए ही समरस पंचायत की जाती है।
Similar questions