Hindi, asked by sreenusanthosh85, 6 months ago

*दो भमरों के बीच का संवाद भलखखए:​

Answers

Answered by bhatiamona
0

दो भंवरों  के बीच का संवाद लिखिए :

भंवरा 1: क्या भाई इतने परेशान क्यों हो आज ?

भंवरा 2 : यार आज मैंने गुस्से से एक बच्ची को काट लिया |

भंवरा 1: क्यों ?

भंवरा 2 : जिस फूल का मैं रस पि रहा था , व्हुसे तोड़ रही थी |

भंवरा 1: तुम्हें गुस्सा नहीं करना चाहिए था |

भंवरा 2 : मैं क्या करता भाई , मुझे वह फूल बहुत पसंद था |

भंवरा 1: कोई बात नहीं , अब चिंता मत कर जो हो गया सो गया |

भंवरा 2 : मुझे गुस्सा आता है , लोगों पर यह फूलों को तोड़ते है |

भंवरा 1: बात तो सही है , इन्हें तोड़ देंगे तो ,हम किसका रस पियेंगे |

भंवरा 2 : इसलिए मैंने भी गुस्से से उसे काट दिया , वह फिर भाग गई |

भंवरा 1: कोई इसी तरह इन्हें सबक मिलेगा |

Similar questions