दो बहनों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद
Answers
रीना : हाँ दीदी .
इशिका : गणित में कितना नंबर आया
रीना : दीदी 100 में 95।
इशिका : बहुत अच्छा और पूरा कितना प्रतिशत आया
रीना : दीदी 90
इशिका : बहुत अच्छा ऐसे ही मेहनत करते रहो तुम जरूर सफल होगी , और तुम्हे अच्छे नंबर लाने के लिए बधाई ।
दो बहनों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद
Explanation:
छोटी बहन: दीदी आज मेरा परीक्षा का परिणाम आ गया है।
बड़ी बहन: अच्छा तुम्हारा 12वीं कक्षा का परिणाम आ गया?
छोटीबहन: जी दीदीl
बड़ी बहन: तो बताओ कैसे रहा तुम्हारा परिणाम?
छोटी बहन : दीदी मैंने अपने विद्यालय अव्वल स्थान प्राप्त किया है l
बड़ी बहन: अरे वाह! यह तो बहुत ही खुशी की बात है l
छोटी बहन: जी दीदी l अब आप बताओ की मैं आगे क्या करूं।
बड़ी बहन : तुम अब मेडिकल का कोर्स कर लो l
छोटी बहन: ठीक है, दीदी मैं मेडिकल का कोर्स ही करूंगीl
बड़ी बहन: तुम मेरे साथ दिल्ली चलना वहां पर मेडिकल के बहुत बड़े और अच्छे कॉलेज है मैं वहां तुम्हारा दाखिला करा दूंगी l
छोटी बहन: जी दीदी l धन्यवाद दीदी मुझे सलाह देने के लिएl
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210