Hindi, asked by deepti9911069244, 8 months ago

दो छात्रों के मध्य लौक्डाउन के समय होने वाली पढ़ाई के विषय में 30-35 शब्दों का संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by virendrakumar74874
2

Answer:

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : लॉकडाउन की स्थिति ने स्कूली पढ़ाई के क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल के नए द्वार खोल दिए हैं। इसके लिए वाट्सएप, जूम एप, फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफार्म का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई में उलझन ज्यादा और समाधान कम है। एकतरफा संवाद के कारण बच्चे खुद को फंसा पाते हैं। वहीं नए सत्र की किताबों नहीं होने के कारण अभिभावक भी बच्चों की सहायता नहीं कर पाते। नतीजतन बच्चों को टास्क को पूरा करने में दिक्कत हो रही है।

आधुनिक तकनीक से लैस पढ़ाई की इस नई विधा की जमीनी स्थिति की पड़ताल करने के लिए जागरण की टीम ने शहर के अधिकांश स्कूलों के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के बातचीत कर जानना चाहा कि अब तक इस कवायद का फलाफल कैसा है? इस दौरान कई तरह की स्थिति देखने को मिली। अधिकांश स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान स्मार्टफोन पर वाट्सएप को माध्यम बनाया गया है, जिसमें स्कूल टीचर की ओर से एकतरफा संवाद होता है। बच्चों को टास्क तो भेज दिया जा रहा लेकिन समाधान के तरीके बताने के कोई व्यवस्था नहीं है। हां, कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां जूम एप के माध्यम से जीवंत क्लास चलाने का प्रयास किया जा रहा और बच्चों को उनके सवालों का जवाब भी दिया जा रहा। लेकिन ऐसे स्कूलों की संख्या कम है। शहर और आसपास के इलाकों में सीबीएसई या आइसीएसई से मान्यताप्राप्त स्कूलों की संख्या 50 से ज्यादा है। विद्यार्थियों की संख्या एक लाख से ऊपर है। यदि सरकारी स्कूलों को इसमें शामिल कर लिया जाए तो बच्चों की संख्या और बढ़ा जाती है।

Answered by rishukumari10
2

लॉकडाउन में दोस्तों के बीच बातचीत: -

पहला दोस्त: - हाय दोस्त, आप कैसे हैं, इस लॉकडाउन में आपके और आपके परिवार के बारे में क्या, क्या वे अच्छे और स्वस्थ हैं?

दूसरा दोस्त: - हाँ दोस्त मैं ठीक हूँ और मेरा परिवार भी अच्छा है, आजकल तुम्हारे बारे में क्या ह?

पहला दोस्त: - हाँ मेरा परिवार भी ठीक है। मेरे मन में एक सवाल है। क्या मैं पूछ सकता हूं?

दूसरा दोस्त: - हां बिल्कुल।

पहला दोस्त:-क्या आप ऑनलाइन कक्षाओं में सहज हैं जो आजकल चल रहा है ??

दूसरा दोस्त: - हां, मैं भाग ले रहा हूं लेकिन यह स्कूली पढ़ाई की तरह नहीं है। मेरी एक इच्छा है कि जब कभी स्कूल फिर से सिलेबस आएगा तो उसे शुरू से पढ़ाया जाएगा। क्या आप सहमत हैं?

दूसरा दोस्त: - हाँ तुम बिलकुल सही हो।

पहला दोस्त: - ठीक है अब मैं जा रहा हूँ मेरी मम्मी मुझे बुला रही हैं। अब हम जल्द ही स्कूल में मिलेंगे।

दूसरा दोस्त: - ठीक है। अच्छा दिन ।

Hope it helps you !!!!

Similar questions