Hindi, asked by rinak8141, 2 months ago

दांडी कौन सा राजनीति है​

Answers

Answered by Nishita7883
0

Explanation:

नमक सत्याग्रह के नाम से इतिहास में चर्चित दांडी यात्रा की शुरुआत 12 मार्च 1930 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुई थी. यात्रा अहमदाबाद के नजदीक साबरमती आश्रम से शुरू होकर नवसारी स्थित छोटे से गांव दांडी तक गई थी. नमक सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है

Answered by xshivamsawx
1

Answer:

खून से सनी क्रांतियां देखने की आदी दुनिया को गांधी नाम के राजनीतिक संत ने अहिंसा को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना सिखाया. धार्मिक किताबों में भले ही अहिंसा के सिद्धांत का महिमा मंडन होता रहा हो लेकिन पहली बार लोगों ने उसे ज़मीन पर उतरते देखा. डांडी की ऐतिहासिक यात्रा उसी अभिनव प्रयोग का एक अहम पड़ाव थी. आज उस यात्रा के 89 साल पूरे होने के मौके पर हम आपको डांडी यात्रा से जुड़े बेहद दिलचस्प तथ्यों और घटनाओं से रूबरू करा रहे हैं.

Similar questions