Hindi, asked by smritigupta82211, 11 months ago

थंडी का पहला दिन निबंध हिंदी में

Answers

Answered by ajay5455
0

हमारे देश में विभिन्न प्रकार की ऋतु आती और जाती है, जिसमे शरद ऋतु, बर्षा ऋतु, गिरिष्म ऋतु, जो क्रमानुसार आती और जाती है। ठण्ड का मौसम बारिश के मौसम के बाद आता है नबम्बर से लेकर फरवरी तक हमारे भारत में ठण्ड का मौसम रहता हैं। लेकिन ठण्ड तो अपना असर ￰दिसम्बर और जनवरी महीने में ही दिखाती है। दिसंबर और जनवरी में तो इतनी ठण्ड रहती है की लोग ठिठुरने लगते है। लोग ठण्ड से बचने के लिए वो सब चीजे बहार निकाल लेते है। जोकी उन्हें ठण्ड से बचाये रखती है जिसे उन्होंने कही ना कही बंद करके रखा था। उसमे स्वेटर, ओवरकोट, मफलर, दास्ताने वो सभी कुछ जो ठण्ड से उन्हें बचाये .वो सब वो बहार निक़ालेते है। इसके साथ ही गर्मी पोहचाने वाले वो सभी समान जैसे सिगड़ी, हीटर, या आग जला ने आप को इस ठण्ड से बचाने की कोशिश करते है और कुछ न कुछ उपाए करते है ताकि वो इस ठण्ड से बच सके।

______________✌️✌️

Similar questions