दंड मुक्ति पत्र किसने जारी किए थे
Answers
Answer:
इसे लागू करने के लिए नौ अगस्त 2007 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।
दंड मुक्ति पत्र किसने जारी किए थे :
दंड मुक्ति पत्र पोप लियो दशम ने जारी किए थे।
व्याख्या :
1527 से 1521 के अवधि के बीच तत्कालीन पोप लियो दशम ने दंड मुक्ति पत्र या पाप मोचन पत्र की बिक्री आरंभ की जिन्हे अनुग्रह पत्र भी कहा जाता था।
पोल लियो दशम का प्रतिनिधि टर्टलेस 1517 ईस्वी में जर्मनी में दंड मुक्ति पत्रों की बिक्री के लिए जर्मनी के मेज और विटेनवर्ग शहर पहुँचा और वह खुलेआम इसकी बिक्री करने लगा। उस समय धर्मशास्त्र के प्राध्यापक मार्टिन लूथर ने इस दंडमुक्ति पत्रों का विरोध किया। मार्टिन लूथर ने इसके विरुद्ध विद्रोह का आंदोलन खड़ा कर दिया और लोगों को समझाया कि धन देकर मोक्ष नहीं प्राप्त किया जा सकता है। उसने लोगों को समझाया कि सच्चे मन से पश्चाताप करने से ही ईश्वर क्षमा करता है। पाप मोचन पत्र या दंडमुक्ति पत्र खरीदने से कुछ नहीं होता। इसी विरोध के फलस्वरुप उसने प्रोटेस्टेंट धर्म की नींव रखी।