दांडी मार्च क्या था संक्षेप में वर्णन करें
Answers
डांडी मार्च एक आंदोलन था अंग्रेजो के विरुद्ध जब उन्होंने आम ज़रूरत की वस्तु पर कर लगा दिया था। महात्मा गांधी ने वाइसरॉय लॉर्ड इरविन को एक चिट्ठी द्वारा आम नागरिकों के कष्ट बताते हुए कुछ मांगे लिखी थी और उन्होंने यह भी लिखा था की यदि उनकी यह मांगे पूरी नहीं की जायेंगी ११ मार्च तक तो वह १२ मार्च को अपना आंदोलन शुरू कर देंगे। उनकी यह मांगे पूरी ना होने पर महात्मा गांधी ने १२ मार्च को अपना प्रसिद्ध डांडी मार्च आरंभ किया। गांधी जी और उनके ७८ विश्वसनीय अभिनेताओं के साथ साबरमती आश्रम से प्रस्थान किया। डांडी साबरमती आश्रम से २४० मील दूर था। सभी लोगो ने २४ दिन तक सफर तय कर डांडी पोहोचे और महात्मा गांधी ने वहा स्वयं नमक बनाकर अंग्रेजो का अनैतिक नमक कर नियम का उलंघन किया। उन्होंने ने समुद्र के पानी को उबालकर नमक की रचना की।
Answer:
sorry nhi bata skta
Explanation:
Hindi keyboard nhi h