Science, asked by adityakhadiya9, 7 months ago

ठंडे प्रदेशों में जलीय जीवन कैसे सुरक्षित रहता है। ​

Answers

Answered by drishtisingh156
7

जाङे के मौसम में ठंडे इलाकों में तापमान गिर जाता है, जिसकी वजह से झीलों और तालाबों के पानी की ऊपरी सतह ठंडी होने लगती है। जब तापमान 4डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, तो झीलों और तालाबों की ऊपरी परत का पानी भारी हो जाता है। भारी होने के कारण यह पानी नीचे की ओर बैठने लगता है और नीचे का पानी ऊपर आने लगता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक पूरे पानी का तापमान 4डिग्री सेल्सियस तक पहुंच नहीं जाता है। ठंड बढने की वजह से पूरे सतह के पानी का तापमान 4डिग्री सेल्सियस से भी कम होने लगता है, जिसकी वजह से पानी का धनत्व कम होने लगता है तथा इस पानी का नीचे जाना बंद हो जाता है।

<<markasbrainliest>><marquee>||follow me

Similar questions