Hindi, asked by sadhnatakiar, 1 month ago

दिए गए अनुच्छेद में उचित स्थान पर विराम-चिह्न लगाइए। राजा ने कहा मेरी भोली चिड़िया तुम्हें देखकर मेरा चित्त प्रफुल्लित हुआ है मेरा महल भी सूना है तुम यही क्यों नहीं रह जाती मैं तुम्हारे लिए ऐसा पिंजरा बनवाऊँगा जैसा दुनिया में कहीं न होगा तुम उसके भीतर थिरक फुदककर मुझे खुश करना​

Answers

Answered by vermaradheshyam019
0

Answer:

राजा ने कहा मेरी भोली चिड़िया तुम्हें देखकर मेरा चित्त प्रफुल्लित हुआ है मेरा महल भी सूना है।तुम यही क्यों नहीं रह जाती। मैं तुम्हारे लिए ऐसा पिंजरा बनवाऊँगा जैसा दुनिया में कहीं न होगा। तुम उसके भीतर थिरक फुदककर मुझे खुश करना ।

Similar questions