Hindi, asked by linelfernandes1, 17 days ago

दिए गए अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए |  (


गरमी की छुट्टियाँ थींl राहुल और सुभि अपनी दादी के घर गए। उनकी दादी दिल्ली में रहती हैं। राहुल और सुभि को देखकर दादी बहुत खुश हुईं। उनको अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर खिलाए। रात को सोते समय दादी ने बच्चों को पशु-पक्षियों की कहानी सुनाईं। दोनों बच्चों को कहानी बहुत अच्छी लगी। सुभि ने दादी से पूछा, “दादी ये पशु-पक्षी तो जंगलों में रहते हैं। मैंने शेर के बारे में सुना तो बहुत है, पर उसे नजदीक से आज तक नहीं देखा।" यह सुनते ही दादी का ध्यान चिड़ियाघर की ओर गया। दादी ने कहा, “मेरी प्यारी बिटिया! कल मैं तुम्हें शेर दिखा दूँ तो?" राहुल बीच में ही बोल पड़ा, ,“दादी यह कैसे हो सकता है?" दादी बोली, “सब हो सकता है। कल सुबह तुमको शेर दिखाने ले चलूँगी, अब सो जाओ। " राहुल और सुभि सुबह जल्दी उठ गए। दादी भी तैयार हो गई।

1. 'छुट्टी' का बहुवचन रूप बताइए l

2. 'बेटी' शब्द का पुल्लिंग बताइएl

3. 'जहाँ पशु- पक्षी रहते हैं l' इसके लिए एक शब्द होगा -

Answers

Answered by kritgoyal13
1

1. छुट्टिया

2. बेटा

3. चिड़ियाघर

Similar questions