Hindi, asked by santoshkadian2013, 1 day ago

दिए गए अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए-

हमारा देह भीग गया है।
पुस्तक पर मत लिखो।
कृपया यहीं आराम करो।
गीता, सीता और मोहन विद्यालय गई।
सज्जन पुरुष सभी का भला सोचते हैं।
मरीज को दम तोड़ दिया।
छात्रों से परीक्षा नहीं दी।
रोगी की दिशा ठीक नहीं है।
एक महान व्यक्ति आई है।
उसे कितना केला चाहिए?
ये सब आपकी कृपाएँ हैं।
बकरी को काटकर गाजर खिलाओ।
एक गीतों की पुस्तक चाहिए।​

Answers

Answered by s2296viaarushi243
0

Answer:

Mark me brainlist

Explanation:

वर्तनी संबंधी अशुद्धि शब्द से सम्बंधित अशुद्धियाँ होती हैं। जब आप वाक्य में कोई शब्द अशुद्ध लिख देते हैं तो वहाँ उस वाक्य में वर्तनी संबंधी अशुद्धि हो जाती है और आपका पूरा वाक्य अशुद्ध कहलाया जाता है।

उदाहरण –

इतिहासिक / एतिहासिक – अशुद्ध = ऐतिहासिक – शुद्ध

आशिर्वाद / आशिरवाद – अशुद्ध = आशीर्वाद – शुद्ध

उज्वल / उज्जवल – अशुद्ध = उज्ज्वल – शुद्ध

कवित्री / कवियत्री – अशुद्ध = कवयित्री – शुद्ध

2. शब्द-अर्थ प्रयोग की अशुद्धि

कभी-कभी वाक्यों में सही शब्दों की जगह उनके ही सादृश लगने वाले शब्दों का प्रयोग अर्थ में परिवर्तन का कारण बन जाता है, जिसके कारण वाक्य का सही अर्थ ही बदल जाता है और यह वाक्य में शब्द-अर्थ प्रयोग की अशुद्धि कहलाती है।

उदाहरण –

अशुद्ध रूप – मैं उपेक्षा करता हूँ कि तुम यह काम कर लोगे।

शुद्ध रूप – मैं अपेक्षा करता हूँ कि तुम यह काम कर लोगे।

अशुद्ध रूप – मैंने अपना ग्रहकार्य कर लिया है।

शुद्ध रूप – मैंने अपना गृहकार्य कर लिया है।

अशुद्ध रूप – तुम हमेशा बेफ़िजूल की बातें करते हो।

शुद्ध रूप – तुम हमेशा फ़िजूल की बातें करते हो

Similar questions