Hindi, asked by anithakb1978, 7 months ago

५.दिए गए अधूरे कथा में अपने विचार जोड़कर कथा पूरी कीजिए । ५
एक समय की बात है । एक तालाब में एक कछुआ रहता था। जब भी वह पक्षियों को आकाश में उड़ते
हुए देखता तो मन - ही - मन सोचता काश ! मैं भी इनकी तरह उड़ पाता ।​


pls ans....it's urgent

Answers

Answered by avantikasharma101504
2

Answer:

उस तालाब मैं उसके साथ दो हंस भी रहा करते थे 1 बार उस तालाब में अकाल पड़ा और दोनों हंस वहां से उड़कर जाने लगे वह कछुआ वहीं रह जाता लेकिन अंत में दोनों हंस उसे ले जाने के लिए तैयार हो जाते और उसे कहते कि जब हम दोनों आसमान में लेकर जाएंगे तो तुम अपना मुंह मत खोना क्योंकि दोनों हंस कछुए की मानसिकता को जानते थे वह जल्दी ही उत्तेजित हो जाता था और वह बोलने लग जाता था और वह जानते थे कि अगर कछुआ आसमान से गिर गया तो मृत्यु को प्राप्त हो जाएगा फिर वह कछुआ हंसो के साथ उड़ने लगता उसने झंडे को मुंह से पकड़ रखा था नीचे कुछ लोगों ने कछुआ करते हुए देखा तो मजाक उड़ाने लगे और कछुआ उत्तेजित हो गया और वह बोलने लग पड़ा और जिससे वह नीचे गिर कर मृत्यु को प्राप्त हो गया

Similar questions