दिए गए बिन्दुओं के आधार पर लघु कथा लिखिए।
(1)"प्रयत्न से ही सफलता मिलती है"
बिंदु -घड़ा, कंकर, कौआ,
Answers
Answered by
3
हम सब जानते हैं कि प्रयत्न किए बिना हम सफलता नहीं मिल सकती जैसे एक कौआ आकाश में उड़ते उड़ते उसे प्यास लग गई वह पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहा था बहुत दूर उड़ने के बावजूद भी उसे पानी नहीं मिला फिर उसने दूर से देखा कि एक घर में थोड़ा सा पानी है लेकिन उसने देखा कि पानी तो बहुत नीचे है फिर उसे बहुत जोर से प्यास लगी थी फिर उसने सोचा कि इसमें क्या डाला जाए जिससे पानी ऊपर आ जाएगा फिर उसके दिमाग में एक तरकीब आई क्यों ना हम इसमें कंकर डाले जिससे पानी ऊपर आ जाएगा फिर उसने ऐसा ही किया और धीरे-धीरे पानी ऊपर आ गया और उसने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई और फिर उड़ गया।
Similar questions