History, asked by vibhu6465, 11 months ago

दिए गए भारत के रेखा-मानचित्र में निम्नलिखित स्थानों का अंकन चिह्न द्वारा दर्शाइए तथा उनके नाम भी लिखिए। सही नाम तथा सही स्थान दर्शाने के लिए 1+ 1 अंक निर्धारित है।
(i) वह स्थान जहाँ से 1857 ई. की क्रान्ति की शुरुआत हुई।
(ii) वह स्थान जहाँ कांग्रेस का पहला अधिवेशन हुआ।
(iii) वह स्थान जहाँ जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ।
(iv) 'राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956' द्वारा 1 मई 1960 में किए गए परिवर्तन द्वारा गठित नया राज्य।
(v) 2000 ई. में संसद द्वारा पारित विधेयक द्वारा गठित कोई एक राज्य।

Answers

Answered by kishanmaurya32005
14

Explanation:

fabatjsjejejekekekeke

Answered by bhatiamona
2

(i) वह स्थान जहाँ से 1857 ई. की क्रान्ति की शुरुआत हुई।

सही जवाब है :

मेरठ

मेरठ वह स्थान था, जहाँ से 10 मई 1857 की क्रांति की शुरुआत हुई थी।

(ii) वह स्थान जहाँ कांग्रेस का पहला अधिवेशन हुआ।

सही जवाब है :

बंबई (मुंबई)

तत्कालीन बंबई वर्तमान मुंबई वह स्थान है, जहाँ पर 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस का पहला अधिवेशन हुआ था।

(iii) वह स्थान जहाँ जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ।

सही जवाब है :

अमृतसर

अमृतसर वह स्थान था, जहाँ पर 13 अप्रेल 1919 को जलियावाला बाग हत्याकाण्ड हुआ था।

(iv) 'राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956' द्वारा 1 मई 1960 में किए गए परिवर्तन द्वारा गठित नया राज्य।

सही जवाब है :

महाराष्ट्र एवं गुजरात

1 मई 1960 को तत्कालीन बंबई राज्य का विभाजन करके मराठी भाषी महाराष्ट्र और गुजराती भाषी गुजरात राज्य का गठन किया गया।

(v) 2000 ई. में संसद द्वारा पारित विधेयक द्वारा गठित कोई एक राज्य।

सही जवाब है :

छत्तीसगढ़

2000 ईस्वी में संसद द्वारा पारित विधेयक से तीन राज्यों का गठन किया। जिनके नाम हैं, उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखंड), छत्तीसगढ़ और झारखंड।

Similar questions