Hindi, asked by prachidas207, 6 months ago

दिए गए चित्र के आधार पर कोई कहानी या लेख लिखिए-


please help​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

u aredfgb ggggg aaaaa uuuu ddd okk orri

Answered by franktheruler
9

दिए गए चित्र के आधार पर निम्न प्रकार से कहानी लिखी गई है

वसंतिपुर नमक गांव में एक रामू नाम का किसान रहा करता था।

एक दिन वह अपने खेत की ओर जा रहा था तब उसके कानों में एक आवाज़ सुनाई दी , कोई उसे " रामू - रामू " कहकर बुला रहा था। रामू इधर उधर देखने लगा लेकिन उसे कोई दिखाई नहीं दिया।

अगले दिन उसी रास्ते पर उसे फिर वही आवाज़ सुनाई दी, इस बार उसने बड़े ध्यान से देखा एक सुख हुआ पेड़ उसे बुला रहा था। रामू उस पेड़ के पास गया, वह पेड़ रूआंसा होकर बोला, " रामू मुझे पता है तुम बहुत दयालु हो, मुझे तुम्हारी मदद चाहिए, क्या तुम मेरी सहायता करोगे? "

रामू ने कहा, " जरूर, बताओ मै जो कुछ कर सका करूंगा।"

पेड़ ने कहा कि मुझे खाद व पानी न मिलने से मेरा शरीर कमजोर पड़ गया है, तुम मेरी देखभाल कर मुझे हरा भरा कर दो। रामू उस दिन से उस पेड़ की सेवा टहल करने लगा, वक्त पर पानी देने लगा। समय आने पर उस पेड़ पर फल लद गए।

पेड़ फल लगने पर अति प्रसन्न हुआ, उसने रामू एसडी कहा कि तुम्हारे कारण मै अब स्वस्थ हो गया हूं। इन फलों को तोड ली व बाज़ार जाकर बेच दो , जो पैसे मिले उनसे अपने घर की मरम्मत करवा लो।

रामू ने निस्वार्थ सेवा की थी , उसे पेड़ ने उपहार के रूप में फल भेंट किए।

शीर्षक

इस कहानी का उचित शीर्षक होगा " पेड़ व किसान"।

सीख

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि किसी का किया व्यर्थ नहीं जाता , किसी का भला करने पर भगवान अपना भी भला करता है।

Similar questions